मेरठ जिला अस्पताल में लगी ट्रू नॉट मशीन, अब सिर्फ एक घंटे में होगी कोरोना की जांच

इस मशीन के शुरू हो जाने से लाभ मिलेगा। एक घंटे में रिपोर्ट आने से कोरोना मरीज का पता चल सकेगा;

Update: 2020-06-09 12:11 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में अब एक घंटे में कोरोना की जांच होगी। इसके लिए जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन लगा दी गई है। हालांकि अभी एक-दो दिन में आईडी आ जाने के बाद मशीन की शुरुआत कर दी जाएगी। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि इस मशीन के शुरू हो जाने से लाभ मिलेगा। एक घंटे में रिपोर्ट आने से कोरोना मरीज का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंत तक दो मशीन और पहुंच जाएगी। इस मशीन से जांच कराने का शुल्क नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति वहां पहुंचकर कलैक्शन सेंटर में जानकारी देकर जांच करा सकता है। इस मशीन के शुरू हो जाने के बाद अब कोरोना की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वहीं उन्होंने बाजार खोले जाने पर कहा कि बृहस्पतिवार को एक बार फिर बाजार खोले जाने को लेकर समीक्षा की जाएगी। डब्लूएचओ, केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। 

 (हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News