बिना परमिट फर्राटा भर रही मेपल्स स्कूल की बस सीज- दूसरी पर जुर्माना

Update: 2025-02-01 10:11 GMT

मुजफ्फरनगर। संभागीय सहायक परिवहन अधिकारी की ओर से अभियान चलाकर की गई स्कूल बसों की जांच से स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। 25 स्कूली वाहनों की जांच में मेपल्स स्कूल की बस परमिट बगैर चलती मिली। जिसे सीज कर दिया गया है। एक अन्य स्कूली बस पर₹25000 का जुर्माना लगाया गया है।

शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अपने लाव लश्कर के साथ दिन निकलते ही स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से की गई जांच के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कल 25 स्कूल वाहनों की जांच की गई। जिनमें दो गाड़ियां मानकों के अनुरूप चलती हुई नहीं पाई गई।परिवहन विभाग द्वारा दोनों गाड़ियों पर नियमों के उल्लंघन की वजह से कार्यवाही करते हुए एक बस पर ₹25000 का जुर्माना लगाया गया। जबकि शहर के मेरठ रोड गांव तिगाई में स्थित मेपल्स स्कूल की बस को मौके पर की सीज कर दिया गया है।

चेकिंग के दौरान वाहनों के दस्तावेज, फिटनेस एवं सुरक्षा मानकों की जांच की गई। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से क्षेत्र में मचे हड़कंप के बीच कई वाहनों को जुर्माने से बचने के लिए सड़क से हटा लिया गया।जिससे कई स्कूलों के बच्चे आज स्कूल भी नहीं पहुंच पाए हैं।

Similar News