नो हेलमेट नो फ्यूल-सावधान रहे जनाब-हेलमेट बगैर नहीं मिलेगा पेट्रोल

Update: 2025-02-01 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। जन जागरूकता के अभाव एवं हेलमेट नहीं पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर यातायात विभाग की ओर जिले में जो हेलमेट नो फ्यूल रणनीति लागू कर दी गई है। यानी अब पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने बताया है कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल रणनीति लागू की गई है, जिसके चलते पब्लिक को बगैर हेलमेट के अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिल पाएगा।

एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने जिले के सभी पेट्रोल पंप स्वामियों से कहा है कि वह अपने-अपने पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े होर्डिंग नो हेलमेट नो फ्यूल के लगवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी की ओर से लागू की गई रणनीति का पूरी तरह से अनुपालन किया जाना जरूरी है।एसपी ट्रैफिक ने जनपद वासियों से अपील करते हुए बताया है कि जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल रणनीति लागू की गई है, इसलिए सभी हेलमेट पहनें जिससे आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने में कोई परेशानी नहीं हो और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान से बचा जा सके ।

एसपी ट्रैफिक ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने में हेलमेट पहनकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Similar News