बिजनौर। सड़क पर दारू की पेटियां बिखरी हुई देखकर लोगों की बांछे खिल गई। पिकअप के हादसे का शिकार होने की वजह से बिखरी दारू की सुरक्षा के लिए पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया। इस हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बिजनौर स्थित गोदाम से पिकअप गाड़ी देसी शराब लेकर ठेकों पर आपूर्ति के लिए जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी मंडावर- बालावाली रोड पर गांव देवी दास वाला के पास पहुंची तो अचानक से पिकअप का स्टेरिंग फेल हो गया। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई पिकअप सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई। इस दौरान पिकअप में भरी दारू की पेटियां सड़क पर बिखर गई और हादसे में गाड़ी चालक थाना मंडावर के रावली निवासी अंकित कुमार और कोतवाली शहर के भोगी के रहने वाले सोनू घायल हो गया।
पिकअप के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने और सड़क पर दारू की पेटियां बिखरी हुई देखकर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए ड्राइवर समेत दोनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस सड़क पर बिखरी दारू की निगरानी के लिए मौके पर तैनात हो गई, जिससे मौके पर जमा हुए लोग सड़क पर बिखरी दारू नहीं ले जा सके। बाद में दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर सड़क पर बिखरी दारू की पेटियों को लादकर भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।