गड्ढा खोद रहे मजदूर ढांग गिरने से हो गए मिट्टी में दफन- पांच की मौत
तीन से चार मजदूरों की तलाश के लिए मौके पर अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मेहसाणा। निर्माण स्थल पर गड्ढा खोद रहे मजदूर ढांग गिरने से मिट्टी में दफन हो गए हैं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई गई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं।
शनिवार को गुजरात के मेहसाणा में हुए एक बड़े हादसे में फैक्ट्री के लिए निर्माण स्थल पर गड्ढा खोद रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर स्थित कादी के पास हुई इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारी प्रहलाद सिंह वाघेला की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जसलपुर गांव में स्थित एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे।
इसी दौरान मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई और वह गड्ढे में ही जिंदा दफन हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मिट्टी के नीचे दबे पांच मजदूरों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि तीन से चार मजदूरों की तलाश के लिए मौके पर अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।