आकाशीय बिजली ले उड़ी महिला की जान- युवक झुलसा- भैंस बकरी..

बिजली गिरने की इस घटना में एक महिला एक भैंस तथा पांच बकरियां भी मौत का निवाला बन गई है।;

Update: 2023-09-10 07:50 GMT
आकाशीय बिजली ले उड़ी महिला की जान- युवक झुलसा- भैंस बकरी..
  • whatsapp icon

फतेहपुर। आसमान से गिरी बिजली एक महिला की जान को अपने साथ लेकर चली गई। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली गिरने की इस घटना में एक भैंस तथा पांच बकरियां भी मौत का निवाला बन गई है।

फतेहपुर जनपद के खखरेरु थाना क्षेत्र के सलमन गांव में रहने वाले चंद्र प्रकाश पासवान का 16 वर्षीय बेटा विकास पासवान जंगल में भैंस चराने के लिए गया था। इसी दौरान झमाझम बारिश शुरू हो गई और आसमान में चमकी बिजली धडाम से विकास के नजदीक आकर गिरी। बिजली की चपेट में आया विकास बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान बिजली की चपेट में आई विकास की भैंस जिसकी कीमत तकरीबन 50000 रूपये होना बताई जा रही है, उसकी मौत हो गई।


थाना क्षेत्र के ही जहांगीरनगर गहरे में सवेरे के समय बकरियां चराने के लिए गई राकेश पासवान की 40 वर्षीय पत्नी शिवरानी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा जागेश्वर की तीन बकरियां एवं राजेश राजकरण की दो बकरियों की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News