सर्दी का सितम- UP के कई शहरों में पांचवी तक के स्कूल बंद

उधर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की ओर से स्कूलों का समय बदलने का निर्णय ठंड और प्रदूषण की वजह से लिया गया है।;

Update: 2024-12-17 04:35 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में आ गए है। मौसम विभाग की ओर 32 जनपदों में जारी किए गए येलो अलर्ट को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पांचवी तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

मंगलवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर तथा उत्तर प्रदेश के जनपदों में घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला है।

मंगलवार के लिए मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 32 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण भी काफी तेजी के साथ बढ़ गया है। जिसके चलते नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पांचवी तक के स्कूल प्रदूषण और शीत लहर के चलते बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं दसवीं और बारहवीं कक्षाओं को छोड़कर स्कूलों में बाकी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

नोएडा प्रशासन की ओर से सोमवार की देर रात जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत पांचवी तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर चलेंगे। उधर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की ओर से स्कूलों का समय बदलने का निर्णय ठंड और प्रदूषण की वजह से लिया गया है। अब स्कूलों की नई टाइमिंग सवेरे 9:00 बजे कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News