इंस्पेक्टर की जघन्य हत्या के अपराधियों को नहीं बख्शेंगे- डिप्टी गवर्नर

शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं शहीद पुलिस के परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं;

Update: 2020-10-20 11:45 GMT
इंस्पेक्टर की जघन्य हत्या के अपराधियों को नहीं बख्शेंगे- डिप्टी गवर्नर
  • whatsapp icon

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग जिले में सोमवार शाम आतंकवादियों द्वारा इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की हत्या किये जाने की कड़ी निंदा की है।

मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "इस तरह का जघन्य हमला ऐसे समय में अशांति पैदा करने का प्रयास है जब घाटी अभूतपूर्व विकास की ओर बढ़ रही है। हमारा पुलिस बल आतंक के ऐसे कामों के खिलाफ अडिग रहेगा और अपराधियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलायी जाएगी।"

मनोज सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं शहीद पुलिस के परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं।"

Tags:    

Similar News