लगेगा लाॅकडाउन! - 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार से ऊपर केस
कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटों में 15 हजार से ऊपर कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं। दर्जनों लोग मौत का शिकार बन चुके हैं
महाराष्ट्र। कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटों में 15 हजार से ऊपर कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं। दर्जनों लोग मौत का शिकार बन चुके हैं। ऐसे में खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है, जिसके चलते लाॅकडाउन की सम्भावना बन सकती है।
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारता जा रहा है। मुम्बई की बात करें, तो शनिवार को 1709 नए मामले सामने आये हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। 24 घंटों के भीतर 15 हजार से ऊपर कोरोना के नए केस सामने आ चुके है। अब तक कई दर्जन लोग मौत का शिकर बन चुके हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हालांकि इस बारे में कह चुके हैं कि कुछ शहरों में लाॅकडाउन लागू किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी बेकाबू नहीं हुई है। लेकिन 24 घंटे में इतने केस आना, खतरे की घंटी को दर्शा रहा है। औरंगाबाद जिला प्रशासन ने अगले आदेशों तक लाॅकडाउन का फैसला लिया है। नासिक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिये गये हैं।