रील्स के लिए कुछ भी करेगा- बाबू ने DM की कुर्सी पर बैठ बनाया वीडियो

कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू ने रील्स के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर वीडियो बनाया।

Update: 2023-09-08 11:35 GMT

मैनपुरी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रील्स बनाकर उसे डालने का नशा युवाओं को ही नहीं बल्कि अफसर एवं कर्मचारियों पर भी चढ़ता दिखाई दे रहा है। कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू ने रील्स के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर वीडियो बनाया। जिसमें बाबू एक गाने पर अपनी भावभगिंमाये व्यक्त करते हुए रील बना रहे हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मैनपुरी स्थित कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर तैनात वीरेश पाठक का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू वीरेश पाठक पूरे इत्मीनान के साथ जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक अन्य व्यक्ति बैकग्राउंड में चल रहे गाने पर उनके हाव भाव को लेकर रील बना रहा है।


सभागार में लगी कुर्सियों पर सिर्फ जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम एवं उच्च अधिकारी ही बैठ सकते हैं। लेकिन अब डीएम की कुर्सी पर बैठकर बाबू के रील बनवाने का वीडियो वायरल होते ही कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया है। वीडियो वायरल होने पर बाबू वीरेश पाठक का कहना है कि वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है। जबकि वास्तव में वह कर्मचारियों के लिए लगाई गई कुर्सी पर ही बैठे थे। हमने कोई गलत काम नहीं किया है।

Full View

Tags:    

Similar News