क्या रास्ते में ही पलट जाएगी अतीक की गाड़ी!- सताया डर- किया इंकार

इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी।;

Update: 2023-03-26 10:58 GMT

नई दिल्ली। सहज में ही अपने गुर्गों के माध्यम से दूसरों की जान ले लेने वाले माफिया सरगना अतीक अहमद को अपनी जान का डर सताने लगा है। रास्ते में गाड़ी के पलट जाने के डर से पसीना पसीना हो रहे माफिया ने यूपी पुलिस के साथ आने से इंकार कर दिया है और वह अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अभी इस मामले में अदालत से कोई राहत पाने की जद्दोजहद कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी। इसी वजह से उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं

रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया सरगना अतीक अहमद को लेने के लिए पहुंची यूपी एसटीएफ के साथ आने से माफिया ने इंकार कर दिया है। रास्ते में गाड़ी पलटने का डर माफिया को सता रहा है। जान जाने के डर से पसीना पसीना हुआ माफिया अब अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट के जरिए किसी तरह की राहत पाने की तिकड़म भिडा रहा है।

साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए दो वज्र वाहन समेत चार गाड़ियां यूपी पुलिस को लेकर गुजरात पहुंची है। उमेश पाल अपरहण मामले में 28 मार्च को अदालत का फैसला आना है। डीजीपी डीएस चौहान के मुताबिक अदालत ने अपेक्षा की है कि फैसले के समय अतीक अहमद यहां मौजूद रहे। इसलिए अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है।

उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अतीक की गाड़ी पलटने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि रास्ते में गाड़ी पलट जाएगी। इसी वजह से उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा और हमेशा रिकॉर्ड रहेगा।

Tags:    

Similar News