कर्ज से मुक्ति का नहीं मिला कोई समाधान तो किसान ने शीशम के पेड़ से...
सुसाइड नोट में प्रवेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताते हुए अपने ऊपर चढ़े कर्ज का जिक्र भी किया है।
बिजनौर। सिर पर चढ़े कर्ज को उतारने का तमाम प्रयासों के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो शीशम के पेड़ से लटक कर किसान ने अपनी जान दे दी। कर्ज से परेशान किसान के सुसाइड से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसान की जेब से मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसने खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
रविवार को जनपद बिजनौर के रामदास वाली के जंगल में शीशम के पेड़ से लटके मिले किसान के शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शीशम के पेड़ से लटक रहे किसान के शव को नीचे उतारा।।
मृतक किसान की जेब से मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान प्रवेश कुमार उर्फ पिंकी के रूप में की गई है। सुसाइड नोट में प्रवेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताते हुए अपने ऊपर चढ़े कर्ज का जिक्र भी किया है।
माना जा रहा है कि कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक सुसाइड करने वाला किसान प्रवेश आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।