दंपत्ति ने घर में पड़ा पुराना नोट बेचा तो छप्पर फाडकर बरस गये नोट

आम तौर पर लाटरी को किस्मत का खेल माना जाता है। इसके बावजूद जब इंसान की किस्मत चमकती है

Update: 2022-09-07 10:43 GMT

नई दिल्ली। आम तौर पर लाटरी को किस्मत का खेल माना जाता है। इसके बावजूद जब इंसान की किस्मत चमकती है तो घर में पड़ी बेकार चीज की बेशकीमती बन जाती है और इंसान पर छप्पर फाड नोटों की बरसात होने लगती है। इसी तरह दंपत्ति ने जब घर में पड़े नोटों को बेकार समझकर बेचा तो उनके बदले में मिले लाखों रुपयों ने उनकी किस्मत को बदलकर रख दिया है।  

दरअसल ब्रिटेन के बीमिनिस्टर शहर में रह रहे दंपति को अपने घर के भीतर अत्यंत पुराने नोट रखें मिले थे। जिन्हें बेकार समझकर रख दिया गया था। बाद में बुजुर्ग दंपत्ति ने सोचा कि अगर इन पुराने नोटों को बेचा नहीं गया तो यह फटकर बेकार चले जाएंगे। घर में रखे मिले सभी नोट वर्ष 1916 से लेकर वर्ष 1918 के बीच के थे। दुर्लभ माने जा रहे इन नोटों की जब अन्य लोगों की सलाह पर नीलामी की गई तो उनके बदले में 4700000 रूपये से भी ज्यादा रुपए बुजुर्ग दंपत्ति को हासिल हुए।

नीलामी प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद जैसे ही इन पुराने नोटों की नीलामी के बदले मिली कुल धनराशि का ऐलान किया गया तो पुराने नोटों की कीमत सुनकर बुजुर्ग दंपत्ति हैरान रह गया।  

Tags:    

Similar News