पलटा सब्जी से लदा वाहन तो टकरा गई एक के बाद एक 10 गाडियां
सब्जियां लादकर एक्सप्रेस वे से जा रहा वाहन जब वातावरण में पसरी धुंध की वजह से रास्ता दिखाई नहीं देने पर सड़क पर पलटा
लखनऊ। सब्जियां लादकर एक्सप्रेस वे से होता हुआ जा रहा वाहन जब वातावरण में पसरी धुंध की वजह से रास्ता दिखाई नहीं देने पर सड़क पर पलट गया तो पीछे से आ रहे तकरीबन 10 वाहन एक-एक करके आपस में टकरा गए। जिससे वाहन तो छतिग्रस्त हुए ही साथ में उनके भीतर बैठे कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर क्षतिग्रस्त हुए खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु किया।
बृहस्पतिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के बेहटा मुजावर क्षेत्र में सब्जी से लदा वाहन पलटने के बाद धुंध में पीछे से आए 10 वाहन एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए। हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि लोडर में हरी सब्जियां लादकर चालक एक्सप्रेस वे से होते हुए लखनऊ की तरफ जा रहा था। जैसे ही मुजावर क्षेत्र के ग्राम ढोलोवा के सामने सब्जी से लदा वाहन पहुंचा इसी दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई जिसके चलते सब्जियों से लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे तकरीबन 10 वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटवाकर रास्ते को सुचारु किया। इस हादसे में हल्के फुल्के घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य की ओर चलता कर दिया गया।