अजमेर शरीफ विवाद पर जजों को लेकर यह क्या बोल गए रामगोपाल यादव

सांसद रामगोपाल यादव ने आगे आते हुए जजों को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है।

Update: 2024-11-28 08:00 GMT

नई दिल्ली। अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए दायर की गई याचिका के अदालत में मंजूर होने के बाद खड़े हुए विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने आगे आते हुए जजों को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए दायर की गई याचिका के अदालत द्वारा मंजूर कर लिए जाने के बाद कहा है कि छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने कहा है कि अजमेर शरीफ के शिव मंदिर होने का दावा करते हुए दायर की गई याचिका को मंजूर करने का कोई मतलब नहीं है। 

उन्होंने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री खुद अजमेर शरीफ पर चादर भिजवाते हैं और देश दुनिया से भी लोग यहां पर दुआ के लिए आते हैं। इसलिए अजमेर शरीफ को विवादों में डालना बहुत ही गिरी हुई और ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। देश में भले ही आग लग जाए लेकिन इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है, इन्हें बस सत्ता में बने रहना है।Full View

Tags:    

Similar News