वेस्ट की ठंड ने शिमला नैनीताल को भी मुंह छिपाने को किया मजबूर

इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है।;

Update: 2024-01-12 11:24 GMT

मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली और वेस्ट यूपी समेत उत्तर भारत में पड रही कड़ाके की शीतलहर ने शिमला और नैनीताल को भी ठंड के लिहाज से फेल कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में उत्तर भारत के राज्यों में अगले 5 दिनों के लिए घने से बहुत घने कोहरा पडने की बात कही है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है।

शुक्रवार को कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों के भीतर घुसे रहने को मजबूर कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ समूचे उत्तर भारत में पड रही कड़ाके की ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है। क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए उत्तर भारत के राज्यों के भीतर घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की हालत रहने वाली है जिसकी वजह से समूचे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों के बाद ही शीत लहर और कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है। उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक कुछ राज्यों के भीतर शीत लहर के भी चलने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। वातावरण में पड़ रही ठंड के हालात इस समय कुछ ऐसे हो चुके हैं कि लोग आग पर हाथ तापकर अपने शरीर की ऊष्मा को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। उधर गर्म कपड़े भी लोगों को सर्दी से छुटकारा दिलाने में नाकाम से साबित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News