गया था गदर 2 फिल्म देखने- वापस लौटी दवा कारोबारी की लाश

भारी गमगीन माहौल के बीच मृतक का शमशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Update: 2023-08-27 05:06 GMT

लखीमपुर खीरी। ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो रही एक्टर सनी देओल एवं एक्ट्रेस अमीषा पटेल अभिनीत मूवी देखने के लिए गए 32 वर्षीय कारोबारी के घर पहुंचे शव को देखते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। भारी गमगीन माहौल के बीच मृतक का शमशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहर के फन मॉल में पहले दिन से ही हाउसफुल चल रही ग़दर 2 फिल्म देखने की चाहत 32 वर्षीय दवा कारोबारी अक्षय तिवारी को फिल्म हाल तक लेकर पहुंच गई। पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग करने वाले दवा कारोबारी ने शनिवार की देर शाम 7:45 पर आरंभ हुई फिल्म के शो को देखने के लिए हाल में प्रवेश किया।


महेवा गंज में रजत मेडिकल स्टोर के नाम से कारोबार करने वाले अक्षत तिवारी को उस समय अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जब वह पूरी रुचि के साथ ग़दर 2 फिल्म का आनंद ले रहा था।दवा कारोबारी के अचेत होकर सीट से नीचे गिरते ही पिक्चर हॉल में अफरा तफरी सी मच गई। आसपास बैठे लोगों ने सिनेमा प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। सिनेमा प्रबंधन के कर्मचारियों ने दवा कारोबारी के परिजनों को सूचित किया और उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

लेकिन चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के अक्षत तिवारी को मृत घोषित कर दिया‌। बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 माह पहले ही अक्षत बेटे का पिता बना था। दवा कारोबारी की घर लौटी लाश को देखते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। रविवार को भारी गमगीन माहौल के बीच दवा कारोबारी का अंतिम संस्कार किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News