ठेका खोलकर दारू नहीं देने पर चौकीदार की पीट पीट कर हत्या
लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर। समय समाप्त हो जाने के बाद बंद किए गए ठेके को खोलकर दारू नहीं दिए जाने पर गुस्साये बदमाशों ने चौकीदार की पीट पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मर्डर करके फरार हुए लोगों की तलाश में जुट गई है।
बिजनौर जनपद के हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर कला में खोले गए देसी दारू के ठेके का समय समाप्त हो जाने के बाद 42 वर्षीय चौकीदार सोनू पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी गांव चक्रगड़ी दुकान के सेल्समैन वीरेंद्र सिंह उर्फ गोविंद निवासी गांव शेखपुरा थाना मंडावर के साथ रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद ठेके के ऊपर बने दो मंजिला मकान पर सोने के लिए जा रहा था।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच लोगों ने ठेका खुलवाकर शराब मांगी। सेल्समैन ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है, दारू लेने के लिए कल सुबह आना। इसी बात को लेकर चौकीदार और शराब लेने आए पांच लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके चलते पांचो लोगों ने चौकीदार सोनू पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और उसे पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल हुए चौकीदार को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई चंदूलाल की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।