ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ाने की वार्निंग- पुलिस व बम स्क्वायड..

डिप्टी पुलिस कमिश्नर की अगवाई में स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड का दस्ता मौके पर जांच करने को पहुंचा है।

Update: 2024-09-28 13:12 GMT

बेंगलुरु। राजधानी के ताज वेस्ट एंड होटल को अज्ञात बदमाशों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर की अगवाई में स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड का दस्ता मौके पर जांच करने को पहुंचा है।

शनिवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ईमेल भेजकर बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

 बड़े राजनेताओं और क्रिकेटरों की मेजबानी के लिए पहचाने जाने वाले ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ने की धमकी मिलते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया।

 सेंट्रल बेंगलुरु के डिप्टी पुलिस कमिश्नर शेखर एचटी ने बताया है कि होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड दस्ते को जांच पड़ताल करने के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है।

 पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता होटल के कोने कोने को छानकर किसी भी तरह की संभावित घटना को दूर करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

 उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी देश की राजधानी दिल्ली सहित कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण स्थानों एवं प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News