12 दिन चलने वाले खाटू श्याम के लक्खी मेले में मंदिर पट खुलने का इंतजार

रात तकरीबन 10:00 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे जो अब शुक्रवार शाम 5:00 बजे खोले जाएंगे।;

Update: 2025-02-28 06:50 GMT

सीकर। आज शाम से शुरू होने वाले बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेले में बाबा के दर्शन के लिए पहुंच चुके श्रद्धालुओं को अब मंदिर पट खुलने का इंतजार है। पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को तकरीबन 35 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही बाबा के दर्शन हो सकेंगे।

शुक्रवार से खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला आरंभ होने जा रहा है, 12 दिनों तक चलने वाले इस मेले का मुख्य आकर्षण 10 एवं 11 मार्च को होने वाले धार्मिक आयोजन होंगे। खाटू श्याम बाबा की विशेष सेवा एवं पूजा तथा श्रृंगार के लिए बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे जो अब शुक्रवार शाम 5:00 बजे खोले जाएंगे।


मंदिर प्रबंधन की ओर से इस बार की गई व्यवस्था के अंतर्गत मेले में रिंग्स से पैदल चलकर आने वाले श्रद्धालुओं को तकरीबन 35 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। तब बाबा के दर्शन होंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए चारण मेला मैदान में दो ब्लॉक और बढ़ाकर 6 जिगजैक तैयार कराए हैं।

मेला प्रभारी एवं एसडीएम मोनिका समर ने बताया है कि श्रद्धालुओं की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार मेला मार्ग में बदलाव किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आसानी के साथ बाबा के दर्शन सुलभ हो सके।Full View

Tags:    

Similar News