नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव के दिए मतदान शुरू

अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज सुबह दस बजे शुरू हो गया।;

Update: 2022-11-10 05:41 GMT
नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव के दिए मतदान शुरू
  • whatsapp icon

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज सुबह दस बजे शुरू हो गया।

मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। कांग्रेस व भाजपा से जुड़े बाड़ेबंदी से पार्षदों का मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। कांग्रेस की ऋतुका सोनी व भाजपा की अनिता मित्तल के बीच सीधा मुकाबला है क्योंकि भाजपा की बागी निर्दलीय सरोज बिस्सा ने अनिता मित्तल को समर्थन देने की घोषणा की है लेकिन नाम वापसी तक नाम वापस न लेने की स्थिति में वह भी उम्मीदवार है। पालिका के बीस पार्षद जिनमें दस भाजपा, आठ कांग्रेस और दो निर्दलीय है अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान दो बजे तक चलेगा और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान केंद्र के बाहर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व नसीराबाद सदर थाना अधिकारी हेमराज बल के साथ मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि नसीराबाद नगरपालिका के लिए आज दूसरे अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इससे पहले नवगठित पालिका मेंSP शारदा मेड़तवाल अध्यक्ष रही जिन्हें भारी विरोध और अविश्वास के बाद हटाया गया और इसके बाद यह उपचुनाव हो रहा है।


Tags:    

Similar News