जम्मू कश्मीर में 24 सीटों पर वोटिंग शुरू- 10 साल बाद देखा EVM का मुंह

जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग का काम शुरू हो गया है

Update: 2024-09-18 04:34 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग का काम शुरू हो गया है। सवेरे 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के बाद मतदाताओं ने 10 साल बाद वोटिंग मशीनों का मुंह देखा है।

जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सात जनपदों की 24 विधानसभा सीटों पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के बाद सवेरे 9:00 बजे तक 11.11% मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर चुके हैं। राज्य में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के जरिए वोटिंग मशीनों का मुंह देखने वाले मतदाताओं ने अभी तक सबसे कम पुलवामा में 9.18% मतदान किया है।

अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35000 से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी वोट डालने की व्यवस्था करते हुए राजधानी दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News