विराट कोहली के शतक ने अब यहां भी लोगों को मुफ्त खिलाई बिरयानी

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला लगातार रन उगलते हुए लोगों को मुफ्त....;

Update: 2023-11-16 06:56 GMT

बहराइच। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला लगातार रन उगलते हुए लोगों को मुफ्त बिरयानी की सौगात दे रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के मकबूल बिरयानी के बाद अब बहराइच में भी विराट कोहली के फैन ने भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने ग्राहकों को मुफ्त बिरयानी की सौगात दी है। जैसे ही विराट कोहली का शतक पूरा हुआ वैसे ही मुफ्त बिरयानी बंटनी शुरू हो गई। हालात ऐसे हुए कि स्थिति संभालने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। अंत में रेस्टोरेंट के मालिक को दुकान का शटर बंद करके मौके से नौ दो ग्यारह होना पड़ा।

दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर बिरयानी का कारोबार करने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के प्रशंसक मकबूल बिरयानी के मालिक ने वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही इस बात का ऐलान किया था कि विराट कोहली अपनी पारी के दौरान जितने रन बनायेंगे, उतने प्रतिशत की छूट उनके होटल पर ग्राहकों को बिरयानी पर दी जाएगी। यदि विराट कोहली शतक लगा लेते हैं तो पंजीकरण कराने वाले ग्राहकों को मुफ्त बिरयानी दी जाएगी।

सेमीफाइनल में यही ट्रिक बाराबंकी के लखनवी रसोई नामक रेस्टोरेंट के संचालक ने अपनाई। 100% डिस्काउंट का ऐलान करने वाले रेस्टोरेंट संचालक के यहां पहले से रजिस्ट्रेशन करने वाले लोग विराट कोहली का शतक लगते ही मुफ्त बिरयानी खाने के लिए दौड़ पड़े।

Full View

हालात ऐसे हुए कि मुफ्त बिरयानी लेने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लखनवी रसोई के बाहर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

लेकिन लोगों का इसके बावजूद उत्साह कम नहीं हुआ। अनुमान से अधिक भीड़ होने की वजह से मजबूरन रेस्टोरेंट का गेट बंद करना पड़ गया। लखनवी रसोई नॉनवेज रेस्टोरेंट के संचालक शोएब ने कहा है कि मैंने वादे के मुताबिक ग्राहकों को फ्री बिरयानी खिलाई है। लेकिन उम्मीद से ज्यादा लोग आ गए।

Tags:    

Similar News