विंध्य माइंस का बंकर टूटने से करोड़ों का फटका- 6 महीने पहले ही हुआ..

जोहिला एरिया में लोगों की जीवन रेखा बने एसईसीएल विंध्य माइंस का बंकर अचानक से भरभराकर जमीदोंज हो गया है।

Update: 2024-02-17 09:44 GMT

नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला एरिया में 6 महीने पहले ही कराए गए मेंटेनेंस कार्य के बाद विंध्य माइंस का बंकर टूट जाने से प्रबंधन को करोड़ों रुपए का फटका लग गया है। हादसा होने से मेंटेनेंस के काम में बंदरबाट होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जोहिला एरिया में लोगों की जीवन रेखा बने एसईसीएल विंध्य माइंस का बंकर अचानक से भरभराकर जमीदोंज हो गया है।


गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय बंकर गिरने का यह हादसा हुआ, उस वक्त बंकर के नीचे कोई भी कालरी श्रमिक या ट्रक मौजूद नहीं था, जिसके चलते बड़ी घटना होने से चल गई है। बंकर टूट जाने की वजह से पिछले 36 घंटे से विंध्य माइंस में उत्पादन ठप्प पड़ा हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोहिला एरिया के पिनौरा सबेरिया अंतर्गत विंध्या माइंस मे बुधवार को उत्पादन का कार्य चल रहा था। उसी समय अचानक लगभग 5 बजे के आसपास बंकर भरभराकर जमींदोज हो गया। जिस कारण प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हो गया है। यह घटना शाम को शिफ्ट बदलते समय हुई थी। बंकर टूटने की सूचना फ़ैलते ही एस ई सी एल जोहिला प्रबंधन मे ह्ड़कंप मच गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही सबेरिया आरुप बनर्जी सुरक्षा गार्डो सहित तत्काल मौके पर पहुँच गए और घटना के कारण का पता लगाना शुरू कर दिया गया। जानकारी मिल रही है कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी खदान मे बेल्ट आपरेट चालू नहीं हुआ। बताया जा रहा है की बनाकर गिरने का यह हादसा उन हालातो में हुआ है जब अभी 6 माह पूर्व ही बंकर के मेंटेनेंस का वर्क आर्डर हुआ था। हादसे के बाद माना जा रहा है कि प्रबंधन के द्वारा बंकर के मेंटेनेंस कराने में केवल खाना पूर्ति ही की गईं थी।


इससे पूर्व भी बंकर के मेंटेनेंस करने का कई बार वर्क आर्डर हुआ था, लेकिन प्रबंधन के द्वारा बंकर के मेंटेनेंस कराने मे केवल खाना पूर्ति ही कई गईं थी। पब्लिक का कहना है कि अगर बंकर का सही ढंग से प्रबंधन के द्वारा मेंटेनेंस कराया गया होता तो ऐसी घटना नहीं हुई होती। ज़ब इस घटना के सबंध हमारे संवाददाता ने पिनौरा सबेरिया आरुप बनर्जी से बात करनी चाही तो उन्होंने हमें किसी भी प्रकार का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News