महापुरुषों की मूर्ति को लेकर बवाल- भीड़ का मूर्ति पर हमला- दो गुटों...

इसके बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ।

Update: 2024-01-25 05:21 GMT

उज्जैन। दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर हुए बवाल में एक पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर हमला करते हुए उसे गिरा दिया। इसके बाद सरदार पटेल और अंबेडकर समर्थकों के बीच जमकर हुए बवाल में पत्थरबाजी और आगजनी की गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

बृहस्पतिवार को उज्जैन जनपद की तहसील माकडौन में दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर हुए बवाल के अंतर्गत एक पक्ष के लोगों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चला कर गिरा दिया गया। इसके बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चलाकर गिराने वाला पक्ष उक्त स्थान पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहता था। दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान दुकानों एवं वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

दो पक्षों के बीच हुए बवाल से इलाके में भगदड़ और अफरातफरी के हालात पैदा हो गए। हालात बेकाबू होते हुए देखकर उज्जैन एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के साथ उज्जैन एवं तराना के साथ माकडौन पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। मौके पर बने तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस पर मौके पर तैनात रहकर हालातों पर नजर रख रहा है।

Tags:    

Similar News