बेरोजगारी से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

21 वर्षीय युवक ने सवेरे के समय बेरोजगारी से तंग आकर रेलगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है

Update: 2021-12-20 09:49 GMT

कौशांबी। रेलवे स्टेशन के समीप 21 वर्षीय युवक ने सवेरे के समय बेरोजगारी से तंग आकर रेलगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक की बाइक भी पुलिस द्वारा तकरीबन घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद की गई है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि चरवा थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव निवासी विशाल रैदास का 21 वर्षीय बेटा संजय कुमार बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी, इसलिए संजय के ऊपर नौकरी करके परिवार की आर्थिक व्यवस्था सुधारने और अपनी पढाई जारी रखने का दबाव था। इसी कारण से वह तनाव में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक उनका बेटा बी फार्मा में एडमिशन लेकर पढ़ाई चल रहा था कर रहा था, लेकिन गरीबी की वजह से रुपए की किल्लत आ रही थी। लेकिन नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा था। सोमवार की सवेरे पिता ने बेटे के शव को देखा तो वह बुरी तरह से बेसुध हो गए। बेटे की लाश से लिपटकर पिता बोले, मुझे माफ कर देना बेटा, मैं तेरे सपने पूरे नहीं कर सका। पिता विशाल रैदास ने बताया है कि बेटे के बी फार्मा में एडमिशन के लिए उसने कर्ज लेकर फीस जमा कराई थी। बेटे ने नौकरी पाने के लिए कई बार प्रयास भी किए, लेकिन सफलता नहीं मिली घर की माली हालत को देखकर वह गुमसुम सा रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।



Tags:    

Similar News