अनियंत्रित बस गिरी 200 फीट गहरी खाई में, उड़े परख़च्चे- चालक की मौत
बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।;
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी हैं। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिले कल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड में शकेलड़ के पास एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जाता है कि यात्रियों से भरी एनपीटी निजी बस सुबह के समय करसोग से आनी की ओर आ रही थी, लेकिन जैसे ही बस श्वाड के पास पहुंची तो चालक ने अपना बस पर नियंत्रण खो दिया। बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से बस के परख़च्चे उड़ गए। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि कईं यात्री घायल हो गए हैं। बस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अन्य कई घायलों यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है।