अनियंत्रित बस ने सड़क पर मचाया मौत का तांडव 49 लोगों को कुचला 6 की मौत

इनमें जहां 6 लोगों की मौत हो गई है बाकी लोग अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।;

Update: 2024-12-10 04:47 GMT

मुंबई। रात के अंधेरे में चलती सड़क पर अनियंत्रित बस ने मौत का ऐसा तांडव मचाया कि 49 लोगों को रौंद डाला। इनमें जहां 6 लोगों की मौत हो गई है बाकी लोग अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मुंबई शहर के कुर्ला में एसजी बारचे रोड पर अचानक से एक बस से अनियंत्रित होकर दौड़ने लगी। बस चला रहे हैं ड्राइवर का स्टेयरिंग पर जब नियंत्रण नहीं हो पाया तब वह रोड पर चल रही गाड़ियों में टक्कर एक के बाद एक मारता चला गया। बस के ड्राइवर ने कार, पुलिस की जीप, स्कूटर , बाइक, ऑटो रिक्शा किसी को भी नहीं छोड़ा और एक के बाद एक टक्कर मारता चला गया, इनमें कई राहगीर भी शामिल थे।

लगभग 500 मीटर तक बस का यह तांडव रोड पर जारी रहा। उसके बाद किसी तरह बस रुक पाई लेकिन तब तक 49 लोगों को यह चलती बस घायल कर चुकी थी, इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से कनीज फातिमा, अनम शेख़, शिवम कश्यप और आफरीन शेख की शिनाख्त हो चुकी है। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर संजय मोरे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने संजय के खिलाफ गैर इरादातन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस अब इस जांच में भी जुटी है कि क्या ड्राइवर नशे में था या बस के ब्रेक फेल हुए थे।Full View

Tags:    

Similar News