योगी को बम से उड़ने का अल्टीमेटम- जांच में जुटी कर टीमें
हेड कांस्टेबल द्वारा मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी तुरंत अपने अफसरों को दी गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बम से उड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल के सीयूजी नंबर पर आई इस धमकी भरी कॉल के बाद हड़कंप मचा हुआ है। महानगर पुलिस इस संबंध में मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बम से उड़ने की धमकी दी गई है। धमकी भरी यह कॉल राजधानी लखनऊ के सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह के मोबाइल फोन पर शनिवार की रात 10:08 पर आई थी।
फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। हेड कांस्टेबल उधम सिंह द्वारा जब कॉल करने वाले से उसका नाम पूछा गया तो उसने तुरंत देरी किए बगैर फोन काट दिया। हेड कांस्टेबल द्वारा मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी तुरंत अपने अफसरों को दी गई।
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि रविवार को मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी की बाबत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। पुलिस की सर्विलांस सेल आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता और नाम लगाने में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी के नंबर को ट्रेस कर उसे तलाश में जुटी हुई है।