दो युवकों ने की आत्महत्या

शहर के दो क्षेत्रों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-12-08 12:56 GMT
दो युवकों ने की आत्महत्या
  • whatsapp icon

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के दो क्षेत्रों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि डिंडोली क्षेत्र में भाग्यलक्ष्मी रेसिडेंसी निवासी अक्षय ज. पाटिल (23) ने अपने घर में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरी घटना में अमरोली क्षेत्र में छापराभाठा के बोरडी फणीयु निवासी रामरहीश रा. शर्मा (34) ने घर के निकट किसी कारण से अनाज में डालने की दवा पी ली जिससे वह अचेत हो गया। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


वार्ता

Tags:    

Similar News