आतंकवादी हमले में पुलिस अधिकारी सहित दो की मौत
शाम दो अलग-अलग हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक मारा गया
श्रीनगर। कश्मीर में बुधवार की शाम दो अलग-अलग हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक मारा गया।
पुलिस विभाग के एक ट्वीट में कहा गया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह थाने के मिरजनपोरा में रऊफ अहमद के घर के सामने उसे गोली मार दी। घायल रऊफ को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के आधे घंटे बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक आतंकवादी हमले में सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल पुलिस अधिकारी को श्रीनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस महीने कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर सिलसिलेवार हमलों में छह जवान शहीद हो गये। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में 10 दिसंबर को आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। इस हादसे के तीन दिन बाद 13 दिसंबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में पुलिस बस आतंकवादियों की गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये और कई घायल हो गये थे।