झोलाछापो के दो क्लिनिक सील- एक झोलाछाप बैनर उतार कर भागी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों क्लिनिक सील कर दिए।
मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर अपना बोरिया बिस्तर समेटकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों के दो क्लिनिक सील किए गए। छापामार कार्यवाही के दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान का बैनर लेकर मौके से भागने में कामयाब रही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव सिंह के अगुवाई में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाएं गए छापामार अभियान के दौरान गांव फतेहपुर बिश्नोई में झोलाछाप नेत्रपाल सिंह के क्लीनिक पर की गई जांच पड़ताल के दौरान कई रोगी क्लीनिक पर उपचार कराते मिले।
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से जब चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े कागजात मांगे गए तो क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिला और चिकित्सक के पास कोई डिग्री भी नहीं थी।
इसके बाद टीम कस्बा उमरी कला के एके विश्वास के क्लीनिक पर पहुंचीं, लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही झोलाछाप डॉक्टर वहां से भाग निकला।
इस दौरान एक युवक मरीजों का इलाज करते हुए मिला। यहां भी क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों क्लिनिक सील कर दिए।
चिकित्साधीक्षक ने बताया है कि क्लीनिकों के खिलाफ आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत हुई थी। इनका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है दोनों के संचालकों पर मुकदमा कायम करने की तैयारी की जा रही है।
जिस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम छापामार अभियान चला रही थी उसे दौरान गल शहीद थाना क्षेत्र में क्लीनिक चला रही झोलाछाप की दुकान पर जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गई ।
छापे की जानकारी मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर बैनर उतार कर मौके से भाग गई। परिजनों की ओर से की गई शिकायत के बाद जच्चा बच्चा को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।