दूल्हा दुल्हन बने दो लड़कों ने की एक दूसरे से शादी- लोगों ने उड़ाई दावत
बारिश के देवता को खुश करने के लिए दो लड़कों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली।
नई दिल्ली। बारिश के देवता को खुश करने के लिए दो लड़कों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली। इस दौरान आयोजित किए गए प्रीतिभोज में शामिल होकर गांव वालों ने भी दावत का जमकर लुत्फ उठाया। मिल रही खबरों के मुताबिक कर्नाटक के मांड्या जिले में बरसात की कामना को लेकर बारिश के देवता को प्रसन्न करने और इलाके में बारिश लाने की कामना को लेकर दो युवकों का आपस में विवाह कराया गया है।
बाकायदा मंडप सजाकर अग्नि के सात फेरे दिलाते हुए इस शादी अनुष्ठान में दोनों लड़कों को दूल्हा दुल्हन के तौर पर शादी कराने के बाद उन्हें आशीर्वाद भी दिया गया। इस दौरान आयोजित की गई दावत में शामिल हुए ग्रामीणों ने आलू पूरी और लड्डू तथा रसगुल्ले आदि का जमकर लुत्फ उठाया। शादी अनुष्ठान का यह आयोजन मांड्या जनपद के कृष्णराजपेट तालुका के गंगेनाहली गांव में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले साल की तुलना में इस बार पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्याप्त बारिश होने नहीं होने से वह खुद तो भीषण गर्मी से परेशान हैं ही साथ ही खेती-बाड़ी को भी सूखे का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिए पुरानी परंपराओं का सहारा लेते हुए बारिश के देवता को खुश करने हेतु इस परंपरा का पालन किया गया है। इस विवाह समारोह की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें 2 लड़कों को दूल्हा दुल्हन के रूप में शादी अनुष्ठान में शामिल हुए देखा जा सकता है।