हाईवे पर दौड़ रहा ट्रक बना आग का गोला- चालक व परिचालक को जान बचाने...

ट्रक से काला धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।;

Update: 2025-02-13 11:03 GMT

मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर दौड़ रहा रददी से भरा ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। तेज आंधी के कारण मिनटों में ही आग के विकराल रूप धारण करने से ड्राइवर कंडक्टर को जान बचाने के लाले पड़ गए। किसी तरह ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है।

बृहस्पतिवार को रद्दी लेकर जा रहा आईशर कैंटर जैसे ही नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड से होते हुए पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर पहुंचा तो अचानक आग लगने की वजह से आईशर कैंटर आग का गोला बन गया।

देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, तेज आंधी के कारण थोड़ी ही देर में आग के विकराल रूप धारण कर लेने से ट्रक के ड्राइवर और परिचालक को अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए।

किसी तरह ड्राइवर कंडक्टर ने जलते ट्रक को सड़क पर खड़ा करके उसमें से बाहर छलांग लगा दी। ट्रक से काला धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

इसी बीच आग लगने की घटना की सूचना मिलते फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन एक गाड़ी के पर्याप्त नहीं रहने पर एक गाड़ी जानसठ और एक गाड़ी किसी पेपर मिल से बुलाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी ट्रक में लगी आग को बुझाने में कामयाब हुए। लेकिन उस समय तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।Full View

Tags:    

Similar News