हाईवे पर दौड़ रहा ट्रक नदी में गिरा- केबिन काटकर निकाला ड्राइवर

हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-01-19 06:34 GMT

लखनऊ। हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद नदी में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकाला। गंभीर हालत के चलते ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

रविवार को लखनऊ- कानपुर हाईवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक सई नदी में जाकर पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब बंथरा थाना क्षेत्र के लखनऊ उन्नाव बॉर्डर पर वातावरण में घना कोहरा पसरा हुआ था।

लोहे की चादर भरा ट्रक नदी में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में गिरे ट्रक में फंसे 28 वर्षीय ड्राइवर दिनेश को केबिन काटकर बाहर निकाला।

हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News