यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रक ने 18 कुचले- 3 की मौके पर मौत

पूरी तरह से यमदूत बनकर कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बेलगाम ट्रक ने 18 मजदूरों को कुचल दिया है

Update: 2022-05-19 08:10 GMT

नई दिल्ली। पूरी तरह से यमदूत बनकर कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बेलगाम ट्रक ने 18 मजदूरों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 11 अन्य मजदूरों को ट्रामा सेंटर और रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक भी एक्सप्रेस वे पर पलट गया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को बहादुरगढ़ शहर में कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रक ने 18 मजदूरों को अवरोधक लगे होने के बावजूद कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि कुंडली- मानेसर- पलवल हाईवे पर आसौदा टोल के आसपास सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है। देर रात तक मरम्मत का काम करने के बाद कार्य में लगे सभी मजदूर थक हारकर सड़क किनारे अवरोधक लगाते सो रहे थे। बृहस्पतिवार की सवेरे तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे किनारे सड़क पर सो रहे सभी 18 मजदूरों को अपनी चपेट में ले कर कुचल दिया। मौके से भागने के चक्कर में ट्रक भी सड़क पर पलटा खा गया। सड़क पर सो रहे 18 मजदूरों में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनकी पहचान कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के गांव रेवरी इटली निवासी सुशील, कांति स्वरूप और मोनू के रूप में हुई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले तीनों मजदूरों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घायलों में शामिल दर्जन भर से अधिक लोगों को रोहतक पीजीआई एवं बहादुरगढ़ ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम एवं एसपी अमित यश वर्धन ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में जानकारी एकत्र की।

Tags:    

Similar News