श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर- तीन श्रद्धालुओं की मौत

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2024-04-08 09:10 GMT

सागर। सोमवती अमावस्या के मौके पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए दर्जन भर से भी अधिक श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को बांदरी थाना क्षेत्र के गांव ढावरी के रहने वाले श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर नर्मदा नदी पर सोमवती अमावस्या के मौके पर स्नान करने के लिए बर्मन जा रहे थे। सागर नरसिंहपुर हाईवे पर देवरी के पास बीना तिगडडे के पास क्रॉसिंग पर पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से सवारी से भरा ऑटो पलट गया।

ऑटो के पलटते ही भीतर बैठे श्रद्धालुओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए 15 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया, जिनमें से एक श्रद्धालु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News