सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त, समृद्ध और तेजस्वी राष्ट्र की नीव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न, लौहपुरुष, श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल के ओजस्वी और प्रखर विचार सर्वदा हम भारतवासियों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। महान सपूत के चरणों में प्रणाम।