बारिश के दौरान टीन शेड पर गिरा पेड़ ले गया 7 लोगों की जान- दर्जनों घायल

खड़ा पेड़ टीन शेड के ऊपर गिर पड़ा, जिसके नीचे अनेक श्रद्धालु बैठे हुए धार्मिक आयोजन का आनंद ले रहे थे।

Update: 2023-04-10 05:36 GMT

मुंबई। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आई बारिश के बीच टीन शेड के ऊपर गिरे पेड़ की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है। टीन शेड के नीचे बैठे अनेक श्रद्धालु घायल भी हुए हैं, जिन्हें टीन शेड के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के अकोला में बाबूजी महाराज संस्थान में रविवार को आयोजित किए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान देर शाम मौसम बुरी तरह से खराब हो गया। इस दौरान बारिश के बीच चली हवाओं के झोंकों की चपेट में आकर वहां पर खड़ा पेड़ टीन शेड के ऊपर गिर पड़ा, जिसके नीचे अनेक श्रद्धालु बैठे हुए धार्मिक आयोजन का आनंद ले रहे थे।

पेड़ के गिरते ही टीन शेड भरभराकर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे बैठे श्रद्धालु दब गए। मौके पर बुरी तरह से मची अफरा-तफरी के बीच क्रेन को बुलाया गया। टीन शेड को क्रेन की सहायता से हटाकर उसके नीचे दबे लोग निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पतालों में भेजे गए। टीन शेड के नीचे से निकाले गए चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत एवं बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू का काम शुरू करते हुए सवेरे 3:00 बजे तक टीन शेड के नीचे से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने आरी की सहायता से पेड़ को काटकर उसे हटाया और मलबे को साफ करने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।

Tags:    

Similar News