दिल्ली से लखनऊ तक सड़कों पर सफर करना आज रात से महंगा
टोल टैक्स की दरों में की गई वृद्धि से लाखों वाहन चालकों की जेब पर एनएचएआई के इस फैसले का असर पड़ेगा।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक सफर करना आज रात से महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरों में की गई वृद्धि से लाखों वाहन चालकों की जेब पर एनएचएआई के इस फैसले का असर पड़ेगा।
शुक्रवार की रात 12:00 बजे से उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सफर करना महंगा होने जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेट्रो सिटी मेरठ तक आने वाले एक्सप्रेसवे पर टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
तकरीबन 10 फीसदी टोल टैक्स की मार वाहन चालकों के ऊपर दी गई है। आज रात 12:00 से कार वालों को अब एक्सप्रेस वे पर चलने के लिए 155 रुपए के स्थान पर टोल प्लाजा पर 160 रुपए देने होंगे। कमर्शियल चार पहिया वालों को 245 रुपए की बजाय टोल प्लाजा पर 260 रुपए अपनी जेब से निकालकर भरने होंगे।
6 टायरा ट्रक और बसों को 545 रुपए का टोल टैक्स चुकाना होगा। बड़े कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स भी एनएचएआई की ओर से बढ़ाया गया है। इस एक्सप्रेस वे पर रोजाना तकरीबन 40000 वाहन गुजरते हैं, जिन पर टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी की मार पड़ेगी। इसी तरह दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 पर भी टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है। 10 रुपए से लेकर 45 रूपए तक की बढ़ोतरी का भार अब वाहन चालको को उठाना पड़ेगा।