फिर हुआ ट्रेन हादसा- दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस- मचा हड़कंप

ट्रैक पर रेल गाड़ियों का परिचालन कब शुरू होगा इस बाबत रेलवे के कर्मचारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Update: 2024-09-08 07:41 GMT

बक्सर। देश में एक बार फिर से छोटा सा रेल हादसा हो गया है। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर दौड़ रही मगध एक्सप्रेस के अचानक दो हिस्सों में विभाजित हो जाने से यात्रियों में दुर्घटना की आशंका को लेकर अफरातफरी मच गई। इस हादसे के बाद डाऊन मैन लाइन पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है।

रविवार को बिहार में दानापुर- बक्सर मेन लाइन पर यात्रियों को लेकर छुक-छुक करते हुए दौड़ रही मगध एक्सप्रेस कपलिंग टूटने की वजह से टुडीगंज स्टेशन के समीप दो हिस्सों में विभाजित हो गई। ट्रेन के डिब्बों के दो भागों में बंटते ही भीतर बैठे यात्रियों के बीच दुर्घटना की आशंका को लेकर अफरा तफरी मच गई।

मगध एक्सप्रेस के दो हिस्सों में विभाजित होने का यह हादसा उस समय हुआ है, जब मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से सवेरे 10 बजकर 58 मिनट पर अपनी मंजिल के लिए आगे को रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रियों से भारी यह ट्रेन टुडिगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटीके पास पहुंची तो s7 डिब्बे का कपलिंग टूट कर अलग हो गया।

जिसके चलते एसी कोच के साथ s7 डिब्बा आगे निकल गया, जबकि बाकी बचे डिब्बे ट्रैक पर ही रुक गए। इस दौरान जैसे ही ड्राइवर की नजर ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होने पर पड़ी तो लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाते हुए गाड़ी को रोक दिया।

इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। ट्रैक पर रेल गाड़ियों का परिचालन कब शुरू होगा इस बाबत रेलवे के कर्मचारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Tags:    

Similar News