खतौली में फिर ट्रेन हादसा होने से बचा- उज्जैनी का बंपर क्षतिग्रस्त

जनपद के खतौली और मेरठ के सकौती रेलवे स्टेशन के बीच अब एक बार फिर से ट्रेन हादसा होने से बच गया है।

Update: 2022-11-27 08:31 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली और मेरठ के सकौती रेलवे स्टेशन के बीच अब एक बार फिर से ट्रेन हादसा होने से बच गया है। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक के ऊपर एक बड़ा पत्थर रख दिया था। जैसे ही उज्जैनी एक्सप्रेस रखे गए पत्थर से टकराई वैसे ही ट्रेन का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा।

दरअसल देहरादून से चलकर उज्जैन जाने वाली रेलगाड़ी जब मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां से यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद शनिवार की देर रात तकरीबन 10.45 बजे यह ट्रेन अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुई।

जब उज्जैनी एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद अगले स्टेशन सकौती और खतौली के बीच पहुंची तो वहां पर रेलवे ट्रैक पर किन्ही असामाजिक तत्वों ने एक बड़ा सा भारी पत्थर ट्रैक पर रख दिया था। पत्थर को देखकर चालक ने ब्रेक लगाने शुरू कर दिए, मगर ट्रेन रुकते रुकते भी पत्थर से टकरा गई जिससे ट्रेन का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रेन के साथ हुए इस हादसे की जानकारी जब रेलवे अफसरों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुंची। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट शंकर सिंह गर्वपाल भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया है कि पत्थर हटाने और जांच-पड़ताल की वजह से रेलगाड़ी तकरीबन 20 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही। बाद में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Tags:    

Similar News