त्योहारों के बाद हाईवे पर जाम- एक किलोमीटर तक थमे गाड़ियों के पहिए

नोएडा लौटने की वजह से नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Update: 2024-11-04 05:54 GMT

मेरठ। दीपावली के पंच दिवसीय पर्व के मौके पर चार दिनों की छुट्टी के बाद आज पहले वर्किंग डे पर लोगों के वापस अपने ठिकानों की तरफ लौटने की वजह से नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे तक जाम के हालात उत्पन्न हो गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि मथुरा टोल प्लाजा पर गाड़ियों की तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। जाम में फंसे लोग अपनी ड्यूटी पर पहुंचने में लेट होते हुए व्यवस्था को कोस रहे हैं।

सोमवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के नोएडा तथा अन्य प्रमुख शहरों में दीपावली की छुट्टियों के बाद पहले वर्किंग डे पर उत्तर प्रदेश आए लोगों के वापस दिल्ली और नोएडा लौटने की वजह से नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा टोल प्लाजा पर सवेरे के समय गाड़ियों की तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। वाहनों को टोल प्लाजा क्रॉस करने में तकरीबन 1 घंटे का समय लग रहा है, जबकि आमतौर पर सामान्य दिनों में 6 से लेकर 10 सेकंड के भीतर टोल प्लाजा क्रॉस हो जाता है।Full View

Tags:    

Similar News