कार की टक्कर से बेहाल ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े- ड्राइवरों को....
मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से जख्मी दोनों ड्राइवरों को इटावा के अस्पताल में भर्ती कराया।;
इटावा। सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार के साथ भिड़ंत होते ही ट्रैक्टर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने वाहनों में फंसे ड्राइवरों को किसी तरह निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया है।
शनिवार को इटावा थाना क्षेत्र के कोटा में स्टेट हाईवे- 70 पर गुमानपुरा गांव के पास सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ती आ रही कार एवं ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तथा कार एवं ट्रैक्टर के भीतर फंसे ड्राइवरों को किसी तरह मशक्कत करते हुए बाहर निकाला।
मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से जख्मी दोनों ड्राइवरों को इटावा के अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर की पहचान गणेशपुर के रहने वाले 24 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक पारेता एवं इटावा निवासी कार ड्राइवर 30 वर्षीय हुकुमचंद आर्य के रूप में की गई है, जिनका फिलहाल अस्पताल में उपचार जारी है।