H3 N2 का सताया डर-16 मार्च से स्कूल बंद- बीमारी से निपटने की तैयारी
h3n2 वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ने की वजह से इस वायरस से निपटने के उपाय भी शुरू कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली। भारत के साथ तकरीबन समूचे विश्व को बुरी तरह से प्रभावित करने वाली कोरोना महामारी के बाद अब एक और नए वायरस ने आम जनमानस के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश के कुछ राज्यों में h3n2 वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ने की वजह से इस वायरस से निपटने के उपाय भी शुरू कर दिए गए हैं। एहतियाती कदम उठाते हुए जहां कुछ राज्यों में स्कूल बंद किए जा रहे हैं। वहीं कई राज्यों में निगरानी के काम को भी बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को पुडुचेरी में H3 N2 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का ऐलान किया गया है। 16 मार्च से पहली से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमास्सिवयम ने कहा था कि इन्फ्लूएंजा के मामलों को देखते हुए 10 से लेकर 26 मार्च तक स्कूल बंद रखे जाएंगे।