महंगाई से टमाटर हुआ सुर्ख लाल- रेट चले गए 200 रुपए के पार

सब्जी के कारोबारी के मुताबिक गंगोत्री धाम में टमाटर की 1 क्रैट 2500 रुपए से अधिक में बिक रही है।

Update: 2023-07-07 10:54 GMT

देहरादून। देश के आम और खास आदमी की रोजाना की सबसे पहली जरूरत सब्जियों के दाम अब उसके बजट को इस कदर बिगाड़ रहे हैं कि सब्जियों के दाम सुनकर उनका स्वाद भी तीखा लग रहा है। मंडी में शतक मारने वाला टमाटर अब गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में 200 रूपये के पार पहुंच चुका है। सब्जी के कारोबारी के मुताबिक गंगोत्री धाम में टमाटर की 1 क्रैट 2500 रुपए से अधिक में बिक रही है।

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में 1 सप्ताह पहले शतक मारने वाले टमाटर के दाम अब गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में 200 रुपए के पार जाकर बैठ चुके हैं। दोनों धामों में टमाटर मिलना इस कदर मुश्किल हो रहा है कि होटलों एवं ढाबों के किचन में टमाटर की उपलब्धता को लेकर परेशानियां आ रही हैं।


गंगोत्री धाम के सब्जी कारोबारी जसपाल पवार का कहना है की गंगोत्री धाम में टमाटर की क्रेट 2500 रुपए से अधिक के दामों पर बिक रही है। हालाकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में टमाटर के दामों में आई हल्की गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिलती महसूस हुई है। अगले सप्ताह के भीतर टमाटर के दामों में और गिरावट आने की संभावना विशेषज्ञों द्वारा जताई गई है।

परंतु अन्य सब्जियों के रोजाना दिनों दिन बढ़ रहे दाम लोगों की रसोई और जेब का बजट बिगाड़ रहे हैं। देहरादून में टमाटर के थोक दाम जहां 50 रूपये प्रति किलो रहे हैं वहीं फुटकर में टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो तक बिका। दूसरी तरफ फूल गोभी, पत्ता गोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों को जोर का झटका धीरे से लगा है।Full View

Tags:    

Similar News