नाबालिग को बचाने के लिए सिपाही ने दांव पर लगाई जान- नहर में..

सिपाही को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने सिपाही के रूप में लड़की को बचाने के लिए अपना दूत भेजा हो।

Update: 2023-06-18 11:55 GMT

चंडीगढ़। उफनती नहर में डूब रही किशोरी को बचाने के लिए सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में छलांग लगा दी और काफी देर की मशक्कत के बाद किनारे मौजूद लोगों की सहायता से उसे बचाने में कामयाब हो गया। पानी में डूब रही किशोरी को बचाने में लगे सिपाही को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने सिपाही के रूप में लड़की को बचाने के लिए अपना दूत भेजा हो।

दरअसल चंडीगढ़ के डिफेंस पीआरओ की ओर से जारी की गई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पंजाब के पटियाला में तैनात एक सिपाही पानी से बुरी तरह उफन रही भाखड़ा नहर में डूब रही किशोरी को बचाने के लिए छलांग लगा देता है। अपनी जान की परवाह किए बगैर भाखड़ा नहर में छलांग लगाने वाला सिपाही काफी देर की मशक्कत के बाद पानी में डूब रही किशोरी को बचाकर किनारे पर ले आया। ऊपर ढांग पर खड़े आसपास के लोगों की मदद से किनारे पर लाई गई बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। सिपाही के इस अदम्य साहस के काम को लोगों ने वीडियो में कैद करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


नहर में कूदकर बच्ची की जान बचाने वाले सिपाही की पहचान आर्मी अस्पताल में तैनात सिपाही डीएन कृष्णन के तौर पर हुई है। उधर उफनती नहर से निकालकर बाहर लाई गई किशोरी की हालत फिलहाल ठीक होना बचाई जा रही है। पानी में कूदकर बच्ची की जान बचाने वाले सिपाही डीएन कृष्णन के साहस की अब हर कोई प्रशंसा करते नहीं थक रहा है।Full View

Tags:    

Similar News