शौक पूरा करने को बनी चोरनी- छात्राओं ने स्कूटी चोरी कर भरा फर्राटा

पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दोनों बच्चियों को मंडवाडीह स्थित बनारस स्टेशन की पार्किंग से पकड़ लिया।

Update: 2024-09-14 05:54 GMT

वाराणसी। वाहन चलाने का शौक पूरा करने के लिए हाई स्कूल की दो छात्राएं चोरनी बन गई। स्कूल ड्रेस में पहुंची दोनों लड़कियों ने डॉक्टर की स्कूटी चोरी कर ली और सहेलियों पर रौब झाड़ते हुए उस पर फर्राटा भरा, इससे पहले की लड़कियों का यह शौक पूरा होता, उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल दोनों स्टूडेंट महिला सुधार गृह भेजी गई है।

दरअसल भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा कुंड कबीर नगर के फ्लैट में रहने वाली महिला डॉक्टर सारिका सिंह की स्कूटी चोरी हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद जब तहकीकात में लगी पुलिस ने फ्लैट परिसर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो स्कूल की ड्रेस पहने दो लड़कियां स्कूटी को ले जाती मिली। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दोनों बच्चियों को मंडवाडीह स्थित बनारस स्टेशन की पार्किंग से पकड़ लिया।

पूछताछ किए जाने पर पता चला कि लड़कियों ने स्कूटी चलाने का शौक पूरा करने के लिए डॉक्टर की स्कूटी को चोरी किया था। पकड़े जाने पर दोनों लड़कियां कहने लगी पुलिस अंकल छोड़ दीजिए, आगे से कभी गलती नहीं होगी। लड़कियों ने बताया कि वह स्कूटी को ले जाने के बाद पूरे दिन स्कूटी लेकर घूमी थी और फिर स्टेशन की पार्किंग में खड़ी करने के लिए पहुंची थी।

पुलिस द्वारा की गई जानकारी में पता चला है कि स्कूटी चोरी कर शौक पूरा करने वाली दोनों लड़कियों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चंदौली के रहने वाले उनके परिवार वाराणसी में छोटा-मोटा काम करते हैं। तहकीकात में यह भी पता चला है कि पढ़ने में दोनों लड़कियां ठीक-ठाक है लेकिन दोस्तों को दिखाने के लिए उन्होंने स्कूटी चोरी करने जैसा काम कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News