तिरुपति लडडू विवाद- चार आरोपी किये गिरफ्तार- एक रुड़की का...
चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।;
अमरावती। सुप्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चार लोगों की गिरफ्तारी की है। जिनमें एक उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है। चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट के मामले की सीबीआई के नेतृत्व में जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने घी सप्लाई का टेंडर लेने के लिए फेक डॉक्यूमेंट बनाने के सिलसिले में उत्तराखंड की एक डेयरी के पूर्व निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भोले बाबा डेयरी के निदेशक रहे विपिन जैन एवं पामेल जैन तथा वैष्णवी देवी के अपूर्व चड्ढा एवं ए आर डेरी के राजू राजशेखरन के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्ति लड्डू प्रसादम बनाने के लिए घी की आपूर्ति में अनियमितताएं मिलने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए हैं। लड्डू प्रसादम में मिलावट मामले की जांच कर रही सीबीआई को पता चला था कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने ए आर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए थे और वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में हेरा फेरी करने के लिए ए आर डेरी के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी डॉक्यूमेंट एवं मोहरे बनाई थी।
वैष्णवी डेयरी द्वारा बनाए गए नकली रिकॉर्ड में इस बात का दावा किया गया है कि उसने उत्तराखंड के रुड़की में भोले बाबा डेयरी से घी खरीदा है, लेकिन उसके पास जरूरी मात्रा में आपूर्ति करने की क्षमता नहीं थी।