तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इन पुलिसकर्मियों को पटियाला जिले के पातड़ां निवासी विनोद कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।;

Update: 2021-04-17 09:39 GMT
तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
  • whatsapp icon

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पटियाला जिले के समाना शहर थाने में तैनात उप निरीक्षक करनवीर सिंह, हवलदार मक्खन सिंह और होम गार्ड जवान विरसा सिंह को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसी केस में दो अन्य पुलिस मुलाजि़मों को भी नामज़द किया गया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इन पुलिसकर्मियों को पटियाला जिले के पातड़ां निवासी विनोद कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को शिकायत देते हुये कहा था कि उनके भतीजे की एक पुलिस मामले में मदद करने के बदले उक्त पुलिसकर्मियों ने उनसे 25,000 रुपए रिश्वत की माँगी थी। ब्यूरो की टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुये उक्त पुलिसकर्मियों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 13,000 रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। तीनों पुलिसकर्मियों तथा इनके दो अन्य साथियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला ब्यूरो के पटियाला थाने में मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता




 




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News